खबर सासाराम से है. जहां सासाराम नगर थाना क्षेत्र के साजमा मोहल्ला में मिलाद उल नबी बारावफात का जुलूस निकालने को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
जिसमें एक दरोगा घायल हो गया. घायल दरोगा श्याम मोहन सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया हैं. वहीं कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई है.
बताया जाता है कि 19 अक्टूबर को ईद-उल-मिलाद-उल-नबी- बारावफात है. जिसको लेकर साजना मोहल्ला में जुलूस निकालने की तैयारी चल रही थी, जबकि कोरोना के गाइडलाइन में इस बार जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है. जब स्थानीय प्रशासन ने जुलूस निकालने से रोका, तो नाराज होकर एक वर्ग के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
देखें video
बता दें कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार पर्व त्यौहार पर भी किसी तरह के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है. दुर्गा पूजा में भी प्रशासन ने इस गाइडलाइन को सख्ती से लागू करवाया, लेकिन रविवार को जब नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह गाइडलाइन पालन करने का हवाला देते हुए जुलूस को निकालने से रोका तो बवाल हो गया.
साजमा मोहल्ला के पास ढाई सौ से अधिक लोग इकट्ठा हो गए और जुलूस निकालने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे. बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पुलिस पर ही पथराव कर दिया गया. इस दौरान पुलिस बचाव की मुद्रा में रहे.
इस पथराव में एक दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वही कुछ पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागते देखा गया. वैसे इस घटना के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बना हुआ है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.