अरवल (25 अगस्त 2021) बिहार के विकास, सुशासन और उसे नंबर एक बना देने की बातें सिर्फ़ जुमला हैं. यह तब तक नहीं होगा जब तक बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था को औद्योगिक अर्थव्यवस्था में न तब्दील किया जाय. और यह कठिन काम सिर्फ़ प्लुरल्स पार्टी से ही संभव है. प्लुरल्स में ही वह विजन है कि वह बिहार के संसाधनों को सोने में बदल सके, सबको रोज़गार दे सके, लोगों को नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों में मज़दूरी न करनी पड़े. जब बिहार में हम व्यापक औद्योगीकरण करेंगे, जब हम पांच साल में हर साल 8 लाख स्थायी सरकारी नौकरी और 80 लाख प्राईवेट पैसे वाली नौकरी देंगे, जब हम बिहार को सच में नंबर एक बना देंगे, तब हम कह सकेंगे कि सुशासन है. यह बातें प्लुरल्स पार्टी के जनरल सेक्रेटरी अनुपम सुमन ने अम्बेडकर सभागार, अरवल में निर्माण-यात्रा के दौरान कही.
अम्बेडकर सभागार में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि प्लुरल्स ही बिहार का भविष्य है, सिर्फ प्लुरल्स पार्टी में ही वह क्षमता और सोच है जिससे बिहार का नवनिर्माण हो सकता है. जब प्लुरल्स की सरकार बनेगी तभी बिहार का खोया गौरव वापस आएगा, उद्योग लगेंगे, नये शहर बनेंगे, रोज़गार आएगा, अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ़्त चिकित्सा होगी.
अरवल निर्माण यात्रा के दौरान प्लुरल्स पार्टी की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें इस बात की ख़ुशी है कि हमारी राजनीति के दबाव में अब जाति आधारित पार्टियाँ भी जाति-धर्म मुक्त राजनीति की बात कर रही हैं. जनरल सेक्रेटरी अनुपम सुमन पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करने और पार्टी संगठन को आगामी नई चुनौतियों से सामना करने हेतु नई रणनीति बनाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी निर्माण यात्रा के क्रम में आज अरवल पहुंचे. उन्होंने बताया कि निर्माण यात्रा का उद्देश्य बिहार में जाति-धर्म से इतर नई राजनीतिक पीढ़ी के निर्माण करना और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करना है.
पार्टी के प्रेस सचिव मुकेश कुमार ने कहा की मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण है जिसके माध्यम से प्लुरल्स की विचारधारा को बिहार के सभी बूथों तक ले जाना होगा. उन्होंने पार्टी के जमीन पर न होने के आरोप को नकारते हुए कहा कि हमारी पार्टी जमीन पर भी है और पानी में भी, यह पार्टी के अध्यक्ष के बाढ़ दौरे का ही असर है कि हवाई सर्वेक्षण करने वाले मुख्यमंत्री को जमीन पर उतरना पड़ा. बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल्ला जमाल मल्लिक ने कहा कि प्लुरल्स पार्टी परिवर्तन का प्रतीक बनकर उभरी है जो बिहार बदलने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि पार्टी से जुड़े और बिहार के नवनिर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें.
अरवल के पूर्व उम्मीदवार रही अनिता प्रकाश ने प्लुरल्स को मजबूत करने की बात कही. जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्लुरल्स के माध्यम से बिहार को एक ऐसी राजनीतिक पार्टी का मंच मिला है जहां सबका शासन नारा नहीं बल्कि वास्तविकता है. जिला सचिव मंजीत ने कहा कि प्लुरल्स पार्टी बेहतर बिहार हेतु प्रतिबद्ध है. जिला प्रवक्ता जयप्रकाश ने कहा यह हर जाति धर्म के लोंगो की पार्टी है अरवल नगर अध्यक्ष ने प्लुरल्स को बिहार को विकसित करने हेतु प्लुरल्स से जुड़ने की बात कही. जहानाबाद निर्माण
यात्रा में शाहिला परवीन, किरण देवी, ममता देवी, अमित,अमलेश,बंटी, बिपुल,धर्मनाथ सिंह,पिंकू, गौतम, शिबू, रविकांत, नवीन, चिंटू सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
Exploring world