दीपक चन्द्र प्रधान को यदुवंशी ग्वाला प्रधान समाज के सोनुवा ग्राम कमेटी का अध्यक्ष बनाये गया. प्रखंड के सोनुवा गांव में सोमवार देर शाम यदुवंशी ग्वाला प्रधान समाज सोनुवा के सोनुवा गांव में ग्राम कमेटी गठन को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण प्रधान ने किया. मौके पर सर्वसम्मति से दीपक चन्द्र प्रधान को अध्यक्ष, दिप कुमार प्रधान को सचिव, सुधांशु प्रधान को उपाध्यक्ष, दीपक प्रधान को सह सचिव, सतीश प्रधान को कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र प्रधान को सह कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर पांच सदस्यसीय सलाहकार समिति बनाया गया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन