मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से रोचक खबर है. यहां बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को विज्ञापन में लेने से नाराज एक कस्टमर ने अपना बैंक अकाउंट ही बंद करा दिया. कस्टमर कृष्णा राठौड़ ने कहा – ‘जो देश में अपने आपको असुरक्षित बताता हो, जो अपनी पत्नी की भी सुरक्षा न कर पाया हो, उस व्यक्ति से बैंक ने अपना विज्ञापन कराकर लाखों ग्राहकों के मन में संशय पैदा कर दिया है कि उनका पैसा कैसे सुरक्षित रहेगा. इसलिए एक सच्चे हिंदू होने के नाते मैंने अपना अकाउंट बंद करा दिया है.’
कस्टमर कृष्णा राठौड़ ने कहा- ‘मैंने और लोगों से अपील की है कि वे भी अपना बैंक अकाउंट बंद करा दें. क्योंकि, देश सर्वोपरि है. जो लोग देश विरोधी बातें करते हैं उनका बहिष्कार होना चाहिए. वो चाहे किसी भी रूप में हो. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने 2015 में बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में असहिष्णुता के माहौल के चलते उन्हें और उनकी पत्नी को भारत में रहने से डर लगता है.जबकि, भारत में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित हैं.हालांकि, आमिर खान अपनी पत्नी की भी सुरक्षा नहीं कर पाए और उनका भी तलाक हो गया. ऐसे में आमिर खान पर विश्वास करना मुश्किल है.’
राठौड़ ने कहा- ‘बैंक का व्यवहार ग्राहकों के विश्वास पर चलता है, लेकिन अब जिस तरह से आमिर खान AU बैंक का विज्ञापन कर रहे हैं, उससे बैंक को फायदा होने की बजाय नुकसान हो रहा है. क्योंकि लोगों का बैंक पर से विश्वास उठता जा रहा है. वहीं, बैंक ग्राहकों के करोड़ों रुपये देकर आमिर खान से विज्ञापन करा रही है, जो कतई ठीक नहीं है.इसलिए लोगों को भी इस बारे में सोचना होगा. गौरतलब है कि इससे पहले रतलाम के एक ग्राहक ने भी आमिर खान के एड की वजह से अपनी एफडी कराने से इनकार कर दिया था.
उल्लेखनीय है कि अभिनेता आमिर खान की उनके भाई के साथ भी तल्खी साफतौर पर दिखाई देती है. उनके भाई फैसल खान (Faissal Khan Aamir Khan) वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी फिल्म फैक्ट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. ‘फैक्ट्री’ के जरिए फैसल खान बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बीच फैसल खान ने अपने भाई और एक्टर आमिर खान को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि आमिर खान उनकी एक्टिंग को लेकर क्या सोचते हैं. फैसल खान ने बताया है कि उनके भाई आमिर उन्हें एक अच्छा एक्टर नहीं मानते. उन्हें लगता है कि फैसल एक अच्छे एक्टर नहीं है. एक इंटरव्यू में जब फैसल से पूछा गया कि क्या मेला के बाद आमिर खान ने कभी उन्हें काम दिलाने की कोशिश नहीं की तो इस पर फैसल कहते हैं कि इसका जवाब देने के लिए आमिर ही बेस्ट पर्सन होंगे. फैसल कहते हैं- ‘उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की. आज, फैक्ट्री की वजह से मुझे अपनी क्षमता का एहसास हुआ. कोई आपकी क्या मदद करेगा. उन्हें लगता है कि मैं अच्छा एक्टर नहीं हूं. मैं परफॉर्म नहीं कर सकता.’
Exploring world