सरायकेला: काशी साहू कॉलेज सरायकेला में एबीपी का सदस्यता अभियान सदस्यता प्रभारी लक्ष्मण महतो के नेतृत्व में शुरू किया गया. वहीं सदस्यता प्रभारी लक्ष्मण महतो ने बताया, कि अभियान 15 सितंबर तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया, कि हमारा लक्ष्य दो हजार लोगों को जोड़ने का रखा गया है. वहीं अभियान के दौरान सभी सदस्यों द्वारा छात्र, छात्रा एवं शिक्षकों से एबीपी में जुड़ने की अपील की गई. मौके पर विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, विभाग संयोजक सांतनु चक्रवर्ती, विभाग सह सायोंजक वकील बारीक, जिला सयोंजक प्रकाश महतो, भास्कर महतो, लक्ष्मण स्वाइं, विशाल पड़िहरी, रशोन महतो, अजय ज्योतिषी, राकेश ज्योतिषी, रीपुन बिसाई के अलावे कई सदस्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन