सरायकेला- खरसावां पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूली करनेवाले एक अपराधकर्मी को आदित्यपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मी का नाम वरुण महतो बताया जा रहा है, जो पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनवा का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से लेवी वसूलने के लिए प्रयोग में लाया गया मोबाइल और हस्तलिखित नक्सली पोस्टर बरामद किया है. बताया जाता है, कि गिरफ्त में आए अपराध कर्मी द्वारा सरायकेला के आमदा क्षेत्र में लोगों को नक्सली पोस्टर बांटकर धमकी भरा मैसेज दिया जा रहा था, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था.
टीम के सदस्यों ने पेशेवर तरीके से अनुसंधान के क्रम में यह खुलासा किया है. जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी ने बताया, कि गिरफ्त में आए अपराधकर्मी के खिलाफ सोनुआ और सरायकेला थाने में पूर्व से ही मामले दर्ज हैं.
Exploring world