आदित्यपुर: सरायकेला एसपी के निर्देश पर जिले के हर थानों में चल रहे “ऑपरेशन प्रहरी” की वजह से न केवल अपराध में कमी आयी है बल्कि संगठित गरोह भी दरकने लगे हैं. इसकी बड़ी वजह थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों की प्रतिबध्दता है. इस कड़ाके की ठंड में जहां लोग घरों से निकलने से कतराते हैं वहीं जिले के सबसे संवेदनशील थाना आदित्यपुर के जांबाज पुलिसकर्मी आधी रात को गली- गली पहरेदारी पर निकल जाते हैं.
बीती रात ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां थाना प्रभारी राजीव कुमार रात के 1:00 बजे एसआई रंजीत कुमार सिंह, रविकांत पराशर, विनोद टुडू, एएसआई राजीव कुमार, शिवशंकर दास, अंगद पांडे, नीतीश पांडे, राघवेंद्र कुमार आदि के साथ बाइक पर सड़कों पर पेट्रोलिंग करते देखे गए. इस दौरान पूरी टीम शेरे- ए- पंजाब, इमली चौक, लाल बिल्डिंग, आदित्यपुर टोल ब्रिज, कल्पनापुरी, एस टाईप, मुस्लिम बस्ती होते हुए रात के करीब ढाई बजे वापस थाना पहुंची. सनद रहे कि ये ऐसा समय होता है जब सड़क पर अपराधियों की चहलकदमी बढ़ जाती है. लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे होते हैं. मगर आदित्यपुर पुलिस जग रही होती है. यही वजह है की ब्राउन शुगर के लिए कुख्यात आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के ज्यादातर कारोबारी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. जो बच गए हैं उन्होंने इलाका ही छोड़ दिया है.
देखें नाईट पेट्रोलिंग की बोलती तस्वीर video