सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के सोनापोस गांव कैबर्त टोला में सोमवार से 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम शुरू हुआ. सोनुआ के संजय नदी में क्षेत्र की सुख शांति और विधि विधान से पूजा पट करके कलश यात्रा निकली गई. जिसमें 146 कलश में जल लाकर पूजा अर्चना की गई. इस दौरान मंदिर परिसर में भी पूजा किया गया और अखंड हरिनाम संकीर्तन नाम का जाप शुरू हुआ.
विज्ञापन
इसका समापन समारोह 12 जून को होगा. कार्यक्रम को लेकर सात मंडली को आमंत्रित किया गया है. जिसमें उमापदो दास गोस्वामी मुकरूडीह, स्व भीमचंद्र बनर्जी टिकोर, प्रजा सुन्दर गोस्वामी कुकडू, भक्तिपद गोस्वामी जयपुर पुरुलिया, मनोरंजन गोस्वामी गुसाईडीह बोराबाजार पुरुलिया, बीरवल कैबर्ट कामलपुर, रूद्र प्रताप महतो भीमखंधा शामिल हैं.
विज्ञापन