गया/ Pradip Ranjan आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद फिर से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने इसके लिए गया में समर्थकों ने रुद्राभिषेक और हवन किया है. गया शहर के ऐतिहासिक मां बाग्ला मंदिर परिसर में यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया है. परिसर में अवस्थित भगवान भोलेनाथ का पूरे विधि- विधान के साथ रुद्राभिषेक किया गया.


इस दौरान पंडितों द्वारा किए गए मंत्र उच्चारण से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा. घंटों चली रुद्राभिषेक अनुष्ठान के बाद समर्थकों ने हवन का कर्मकांड पूरा किया. इस दौरान समर्थक अपने हाथों में पीएम मोदी का पोस्टर भी लिए हुए थे.
video
इस अनोखे कार्यक्रम में शामिल हम पार्टी के नेता रोमित कुमार ने बताया कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है. पूरे दुनिया के स्तर पर भारत का नाम ऊंचाइयों को छू रहा है. हमलोग चाहते हैं कि आगे भी देश को ऐसा ही नेतृत्व मिले और नरेंद्र भाई मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनें. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है बल्कि देश की बाहरी सीमा भी सुरक्षित है. इस वजह से हमलोग मां बाग्ला से प्रार्थना किए हैं की फिर से नरेंद्र भाई मोदी देश का बागडोर संभाले.
बाइट
रोमित कुमार (नेता- हम पार्टी)
वहीं कार्यक्रम में शामिल बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल पासवान ने बताया कि वर्षों के बाद नरेंद्र भाई मोदी के रूप में देश को एक कुशल और सशक्त प्रधानमंत्री मिला है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद पुनः बीजेपी सत्ता में आए और नरेंद्र भाई मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनें.
बाइट
अनिल पासवान (वरिष्ठ भाजपा नेता)
