जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
साकची में सौरभ इंटरप्राइजेज नामक बर्तन कारोबारी के मोबाइल पर फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. अपराधियों ने एक ही नंबर से दो बार फोन किया. उसे आधार बनाते हुये न्यू सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ले आउट के रहने वाले महेंद्र प्रसाद काउंटिया ने साकची थाने में अज्ञात पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मोबाइल नंबर के माध्यम से ही मामले की जांच कर रही है.
दर्ज मामले में महेंद्र ने बताया कि उनकी साकची डालडा लाइन में बर्तन की दुकान है. 27 जुलाई को वे दुकान पर ही बैठे हुये थे. इस बीच ही सुबह 11.30 बजे मोबाइल 90609-40332 से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि पांच लाख रुपये भिजवा देना नहीं तो घर में घुसकर गोली मार देंगे. जब पूछा कि कौन बोल रहे हैं तब जवाब मिला कि तुम्हारा बाप बोल रहे हैं. इसके बाद फोन काट दिया.
उसी नंबर से फिर दिन के 2 बजे फोन आया. कहा कि लड़का लोग जा रहा है दो लाख रुपये तैयार रखना नहीं तो अंजाम भुगतने के लिये भी तैयार रहना. इसके बाद फोन काट दिया. घटना के बाद से बर्तन कारोबारी महेंद्र प्रसाद काउंटिया घबराये हुये हैं. वे परिवार समेत खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने साकची पुलिस से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साकची पुलिस का कहना है कि नंबर को ट्रैक पर लगाकर जांच की जा रही है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन