जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना इलाके में गत 6 जून को बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री निवासी अजय सिंह की बेटी दिव्या सिंह से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिष्टुपुर पुलिस ने सोमवार को कपाली ताज नगर के पास रहने वाले शारिक अंसारी और शेख चांद को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने इनके पास से युवती से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है, जबकि घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बाइक संख्या जेएच05सीएल- 5646 को भी बरामद कर लिया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन