सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक माइनिंग टास्क फाॅर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा- निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिले में सभी बालू घाट एवं संचालित घाटों की जानकारी ली. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन, ओवर लोडिंग, स्टॉकयार्ड में क्षमता से अधिक स्टॉक करने वाले के विरुद्ध जांच अभियान चलाकर उचित करवाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए. उपायुक्त ने कहा वैध खनन करने वाले वाहनों के कागजात के साथ जीपीएस टैगिंग की जांच करें, तथा यह सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द सभी वाहनों में जीपीएस टैगिंग सिस्टम एक्टिव कर ली गई है. उपायुक्त ने कहा अवैध खनन को रोकने के उदेश्य से कांड्रा एवं चौका चौराहे पर चेक पोस्ट लगाकर तीन शिफ्ट में जवानो एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में जांच अभियान चलाएं. अवैध खनन की प्राप्त सूचना पर त्वरित करवाई सुनिश्चित करें, अवैध खनन करने वाले वाहन के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई करें. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार द्वारा अवैध खनन, ओवर लोडनिंग इत्यादि के खिलाफ विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न क्षेत्रो के निरिक्षण एवं जांच क्रम में वाहनों पर एफ़आईआर की संख्या 2, स्टॉक यार्ड पर एफआईआर की संख्या 01, जुर्माना वसूले गए वाहनों की संख्या 05, चार परिवारवाद केस किया गया जिसमे सभी से 1.25 लाख का जुर्माना वसूला गया है. बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश ने अवैध खनन को रोकने के उदेश्य से टीम के तहत एसडीओ एवं सीओ तथा थाना प्रभारी को आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्रो में औचक निरिक्षण करने की बात कही. उन्होंने कहा बालू स्टॉकयार्ड की जानकारी प्राप्त कर बिना चलान के बालू उठाव पर विशेष ध्यान रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से सभी सम्बंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि अवैध खनन को रोका जा सकें. बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Saturday, November 23
Trending
- ichagarh-second-round-counting ईचागढ़: दूसरे राउंड की गिनती के बाद झामुमो की सविता महतो अपने निकटतम प्रतिबंध जेएलकेएम के तरुण महतो से 2915 मतों से आगे, हरेलाल तीसरे स्थान पर
- saraikela-fourth-round-counting सरायकेला: चौथे राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 18311 मतों से आगे
- saraikela-third-round-counting सरायकेला: तीसरे राउंड के मतों की गिनती के बाद भाजपा के चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 8542 मतों से आगे
- saraikela-second-round-counting सरायकेला: दूसरे राउंड की गिनती की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से से आगे
- kharsawan-counting-breaking खरसावां: झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सोनाराम बोदरा से 4996 मतों से आगे
- ichagarh-counting-breaking ईचागढ़: झामुमो की सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएलकेएम के तरुण महतो से 333 मतों से आगे
- chaibasa-counting-breaking चाईबासा: पहले राउंड की गिनती के बाद चाईबासा से दीपक बिरुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गीता बालमुचु से आगे
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे