भाजपा गम्हरिया पश्चिम मंडल कार्यसमिति की बैठक घाघी फुटबॉल मैदान में मंडल अध्यक्ष विमल साहू की अध्यक्षता में हुई. कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. मंच का संचालन महामंत्री मंगल महतो ने किया जबकि स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विमल साहू द्वारा किया गया. मंडल प्रभारी सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कार्यसमिति की बैठक में बाजपेई जी की जन्म जयंती पर नमन करते हुए वाजपेई जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि प्रखर वक्ता, कवि, जनसंघ के संस्थापक, कुशल राजनीतिज्ञ और हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय बाजपेई जी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की संकल्पशक्ति, भगवान श्रीकृष्ण की राजनीतिक कुशलता और आचार्य चाणक्य की निश्चयात्मिका बुद्धि थी. उन्होंने अपना जीवन का क्षण- क्षण और शरीर का कण- कण राष्ट्रसेवा के यज्ञ में समर्पित कर दिया. उनका तो उद्घोष था – हम जिएंगे तो देश के लिए, मरेंगे तो देश के लिए. उन्होंने कहा था भारत की पावन धरती का कंकड़- कंकड़ शंकर है, बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है. उन्होंने भारत के उत्कर्ष और मां भारती की सेवा के लिए उन्होंने हंसते- हंसते प्राण न्योछावर कर दिये थे. उन्हीं के प्रधानमंत्री काल में झारखंड अलग राज्य का सपना पूरा हुआ था. गम्हरिया पश्चिम मंडल कार्यसमिति की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक में प्रभारी के रूप में मंडल की गतिविधियों की जानकारी ली तथा भाजपा जिला, प्रदेश एवं केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी ली. कार्यसमिति की बैठक को संबोधन भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली भाजपा सरायकेला- खरसावां के जिला महामंत्री राकेश सिंह युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने भी किया. वक्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने एवं पंचायत की समस्याओं को प्रमुखता से दूर करने के टिप्स दिए. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मंडल के महामंत्री लव किशोर महतो ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Saturday, November 23
Trending
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे
- saraikela-13th-round-counting सरायकेला: 13 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 19852 मतों से आगे
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे