सासाराम में इन दिनों एक पुलिस पदाधिकारी का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस अफसर एक युवती से रंगीन बातें करते सुने जा रहे हैं. पुलिस महकमा ही नहीं, स्थानीय लोग भी वायरल ऑडियो को चटकारे लेकर सुन रहे हैं.
Video
चुकी वायरल ऑडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन यह वायरल ऑडियो सासाराम के डीएसपी विनोद कुमार रावत से जुड़ा हुआ बताया जाता है. वायरल ऑडियो में जो आवाज है, वह सासाराम के डीएसपी विनोद कुमार रावत का बताया जाता है. DSP के साथ एवं आसपास रहने वाले लोगों ने भी उनके आवाज की पुष्टि की है, तथा बताया है कि यह आवाज सासाराम डीएसपी की ही है. चुकी यह पूरा मामला जांच का है, लेकिन वायरल ऑडियो में कथित रूप से डीएसपी किसी युवती से फोन पर यह कहते सुने जा रहे हैं, कि मेरे साथ बनारस चलो… दूसरी ओर लड़की कहती है, कि अकेले जाने में दिक्कत है, तो डीएसपी साहब कहते हैं कि…. तुम्हारी मां को भी साथ में लेकर चलेंगे…. तब लड़की कहती है कि…. तब तो चलेगा ही नहीं, दौड़ेगा….. बनारस जाकर तुरंत लौटने की बात पर डीएसपी साहब नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि….. जाएंगे और तुरंत लौट आएंगे तो फिर कैसे होगा ? बातचीत के दौरान DSP साहब यह पूछते हैं कि रात में अकेली सोओगी या किसी के साथ सोओगी? इस दौरान वे ये भी कहते हैं कि रात में फोन पर व्यस्त नहीं हो जाना.. इसका मतलब देर रात डीएसपी साहब की उक्त युवती से बातचीत भी होती है. बातचीत के लहजे से आप समझ सकते हैं कि मामला आपत्तिजनक है. बता दे कि पहले से ही डीएसपी साहब के आशिक मिजाजी की चर्चा पुलिस महकमे में है. ऐसे में जब से यह ऑडियो वायरल हुआ है, चर्चा का बाजार और गर्म हो गया है. चुकी इस वायरल ऑडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन जिस तरह से सासाराम के डीएसपी विनोद कुमार रावत के रंगीन- मिजाजी बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है. यह कहीं ना कहीं आपत्तिजनक है.
Video
बता दें कि रोहतास जिला में आए दिन पदाधिकारियों के चारित्रिक दोष के खबरें आती रहती हैं, लेकिन जिस तरह से सासाराम के डीएसपी विनोद कुमार रावत का एक युवती से बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, यह कई सवाल खड़े करते हैं. चुकी यह पूरा मामला जांच का है और इस वायरल ऑडियो कि हम पुष्टि भी नहीं करते हैं, लेकिन जिस तरह से एक बड़े पद पर बैठे पुलिस अधिकारी की एक युवती से आपत्तिजनक बातें सामने आ रही हैं, यह काफी गंभीर मामला हैं. जानकार यह भी बताते हैं कि उत्पीड़न के एक मामले में मां-बेटी DSP साहब के पास पैरवी के लिए आयी थी. इसी दौरान इनकी युवती तथा उसकी मां से नज़दीकियां बढ़ गई. पुलिस महकमा और आम लोगों में DSP साहब के आशिक मिजाजी की चर्चा आम हो गई है. बता दें कि डीएसपी विनोद कुमार रावत अगले साल अगस्त महीना में सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं.
सुनिए वायरल ऑडियो