दुमका ज़िले के खनन पदाधिकारी द्वारा जिले के खनने पट्टेधारी एवं क्रसर व्यवसाइयों के साथ बैठक करते हुए कड़े शब्दों में निर्देश दिया गया, कि जिले में किसी कीमत पर अवैध खनन को प्रोत्साहन नही दिया जायेगा. जिलेवासियों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन की सूचना की जानकारी उन्हें दें, ताकि जिले में संचालित होनेवाले अवैध खनन पर नकेल कसने में विभाग को सफलता मिले. बैठक के दौरान उनके द्वारा सभी पट्टेधारी/ क्रसरधारी को वैधानिक तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर पट्टेधारियों को किसी विभाग से कोई समस्या होगी, तो उसका समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने पट्टेधारियों से राजस्व का भुगतान नियमित रूप से करने का तथा मासिक विवरणी आदि ससमय दाखिल करने का निर्देश दिया. पट्टा स्थल/ क्रसर स्थल पर साईन बोर्ड, तथा सीमास्तंभ लगाने का निर्देश दिया. पथ को अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का निवारण करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर टीमवर्क के तर्ज पर कार्य करने का निर्देश दिया.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत