खूंटपानी/ Ajay Kumar पश्चिमी सिंहभूम जिला के संयोजक मंडली के अनुमोदन पर झामुमो केंद्रीय कमेटी ने प्रखंड कमेटी की घोषणा कर दी है. जिसमें खूंटपानी प्रखंड से अध्यक्ष के लिए बबलू गोडसोरा को मनोनीत किया है. वही उपाध्यक्ष के लिए कोना पुरती, सतीश पुरती व राहुल बानरा, सचिव में प्राण सिंह लेयांगी व संगठन सचिव राहुल गोप को मनोनीत किया गया है. जबकि संयुक्त सचिव में सिंधु गागराई, बाबूराम तियू, श्रीमती रायमुनी कांडेयांग व कोषाध्यक्ष में मार्कुस लेयांगी को मनोनीत किया है.

कार्यकारिणी सदस्य में अर्जुन हेम्ब्रम, माधो राम तियू, श्रीमती नंदी लेयांगी, जोहन बांकिरा,तुरी तुलास हाईबुरू, सूरज हेम्ब्रम, दुर्गा चरण गोप, सेलाय तियू, सालुका पुरती, साहेब हेम्ब्रम व ज्योति बोदरा हैं. वहीं जिला सदस्य में डिम्बु तियू, जयसिंह पुरती,बिरसा उर्फ कांडे तियू, धनीराम बानरा, श्रीमती शीला जामुदा, सिरका मुंडरी व जयसिंह बोदरा को रखा गया है.
