आदित्यपुर/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे हावड़ा- मुंबई रेलखंड पर आदित्यपुर- गम्हरिया अप लाइन के पोल संख्या 258/19- 21 पर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ पाया गया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
विज्ञापन
मृतक की पहचान अदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबोहनी के जुलुमटांड़ निवासी श्रीकांत माझी, पिता कृष्णा माझी के रूप में हुई है. शव को देखकर आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस और आरआईटी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)
विज्ञापन