कपाली Report By Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कबीर नगर नियर इकरा मस्जिद निवासी मोहम्मद रफीक खान (70) कल 14 जनवरी शाम 5:00 बजे असर की नमाज़ पढ़ने के लिए टीओपी चौक के पास अशर्फी मस्जिद गए थे, जिसके बाद से लापता है.
विज्ञापन
लापता बुजुर्ग कपाली में अपनी बेटी के घर पर रह अपना जीवन यापन कर रहे थे. वहीं लापता मोहम्मद रफीक खान की पुत्री ने बताया मेरे पिताजी हरा और सफेद रंग की गंजी पहने हुए हैं इसकी जानकारी कपाली ओपी पुलिस को लिखित आवेदन दे दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है. इधर परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है. वही लापता बुजुर्ग की पुत्री ने तमाम लोगों को जानकारी देते हुए कहा यदि किसी को मेरे पिताजी की जानकारी मिले तो कृपया 7870365075 पर संपर्क करने की कृपा करें आपकी आभारी रहूंगी.
विज्ञापन