खूंटपानी Report By Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत पान्ड्राशाली चौक परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सकरी दोंगो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें 12 जनवरी को होने वाली वनभोज सह मिलन समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया.
विज्ञापन
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो ने कहा कि वनभोज सह मिलन समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस वनभोज सह मिलन समारोह में पश्चिम सिंहभूम कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेखर दास, विधानसभा प्रभारी राज बागची, कांग्रेस प्रदेश सचिव छोटराय किस्कु समेत पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे.मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक मुन्डरी, ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, आसंगठित कामगार यूनियन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रेंगो पुरती, मनोज दास, मानकी लामय, विजय लेयांगी, रविन्द्र तियू, जोसेफ हाईबुरु, आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन