चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत कुईडा- देवांवीर मार्ग पर बाइक और साइकिल सवार के बीच हुए टक्कर में बाइक सवार देवांवीर निवासी बहदुला सुरीन 30 वर्षीय और कोंडरकेल निवासी मंगल वानरा 28 वर्षीय होकर गंभीर रूप से हो गए हैं.
विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार कुईडा बाजार से आपने घर जा रहे थे. इसी दौरान साईकिल सवार लकड़ी बचने के बाद आपने घर की ओर जा रहे थे. तभी दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दोनों ही घायल हुए हैं. घटना के बाद देवांवीर उपमुखिया वीरसिंह कोड़ा एवं कुईडा वार्ड सदस्य दिनेश कुमार सुरीन ने दोनों घायल युवक को सोनुआ अस्पताल पहुंचा. जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए बहदुला सुरीन को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.
विज्ञापन