कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तमोलिया की रहने वाली मरियम पूर्ति ने कपाली ओपी में आवेदन देकर अपनी बहु आरती सरदार पूर्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कपाली ओपी को दिए गए आवेदन में मरियम पूर्ति ने कहा है कि मेरी बहू आरती सरदार पूर्ति कई वर्षों से हम लोगों को झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश कर रही है. हम लोगों पर उसने दो मुकदमा दहेज प्रताड़ना का दायर कर दिया है. साथ ही हम लोगों के साथ गाली गलौज तथा बर्बाद कर देने की धमकी देती है.
बताया कि इस संबंध में उन्होंने एसपी को भी ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्ष 2012 में मेरे बेटे की शादी आरती सरदार पूर्ति से हुई थी, लेकिन दोनों पति- पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. इसके बाद विगत 4 वर्षों से मेरा बेटा अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रख रहा है, लेकिन मेरी बहू ने कल तो हद पार कर दी और एक नए शिशु को लेकर घर में जबरन घुस गई और कहने लगी कि यह घर हमारा है. हमारे नाम करो, जबकि इस घर पर ना तो मेरे बेटे का कोई हक है और ना ही मेरी बहू का. यह घर मेरे पति का है. कल जब मेरी बहू मेरे घर आई तो उसने खूब हो हल्ला मचाया. जब मैने दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की में लगे शीशा तोड़कर जबरन अंदर प्रवेश कर गई. मुझे यह शक है कि मेरी बहू किसी षड्यंत्र के तहत जबरन मेरे घर में घुसी है, ताकि वह मेरे घर पर कब्जा कर सके. वही बहु बार- बार चिल्ला रही थी कि यह मकान मेरे पति का है.