पाकुड़/ Rahul Das जिले के हिरणपुर सीओ मनोज कुमार ने मंगलवार देर रात प्रखंड के सभी पथ व चेकनाकाओ में पत्थर लदे वाहनों की जांच की. सीओ ने रात दो बजे से चौडामोड, दुलमी व रानीपुर स्थित चेकनाको की जांच की. जहां परिचालन हो रहे पत्थर लदे बड़ी वाहनों का भी मॉइनिंग चालान , ओवरलोड आदि का जांच किया गया.
विज्ञापन
इसके बाद बुधवार अहले सुबह डांगापाड़ा- शहरग्राम पथ, तेलोपाडा- बाबूपुर पथ में जाकर अनुश्रवण किया. बताते चले कि बालू की अवैध ढुलाई की गुप्त सूचना मिलने पर सीओ ने यह औचक निरीक्षण किया. वैसे कही भी बालू लदे वाहनों को नही पाया गया. इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि रात से ही सभी चेकनाका सहित अन्य जगहों में औचक जांच की गई. पत्थर लदे वाहनों की भी आवश्यक कागजातों की जांच की गई.
विज्ञापन