चांडिल/ Jagannath Chatterjee : शनिवार को स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह समाजसेवी सुखराम हेंम्ब्रम के नेतृत्व में मातकमडीह में 9 जून को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस मनाने को लेकर कर्मू सिंह सरदार के अध्यक्षता में बैठक किया गया. बैठक में शहीद दिवस को धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को का निर्णय लिया गया.
विज्ञापन
इसे लेकर 25 सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया गया. इस मौके पर सुखराम हेंब्रम, फनी सिंह सरदार, कर्मु सिंह सरदार, श्यामल मार्डी, डोमन बास्के, हरे कृष्णा सिंह, तरुण प्रमाणिक, विश्वनाथ मंडल, अंगद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन