सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय प्रांगण में 35 वाँ वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ संघचालक सत्यनारायण अग्रवाल, विद्या विकास समिति के प्रांतीय सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता, मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह मनोज शर्मा समेत प्रधानाचार्य, अध्यक्ष रामनाथ आचार्य की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के शुभारंभ हुआ. प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने आगन्तुक अतिथियों को श्रीफल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए. बच्चों के स्वागत गीत सह नृत्य ने आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. प्रधानाचार्य ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि 1989 से चंद बच्चों को लेकर विद्यालय की शुरुआत हुई और आज विद्यालय तरक्की के रास्ते पर चलते हुए इस पायदान तक पहुंच गया है. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में बच्चे शत प्रतिशत सफ़लता हासिल करने के साथ-साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे हैं. राज्य स्तर पर हमें दसवां स्थान प्राप्त है. ओलिंपियाड परीक्षा में हमारे बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किया है. संस्कारगत वातावरण यहां की विशिष्ट पहचान है. अगले वर्ष से इंटरमीडिएट की पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. उन्होने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम समाज के साथ राष्ट्र को भी बदल सकते हैं. इस अवसर पर बच्चों के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कक्षा प्रथम के बच्चों ने आसमान को छू कर देखो गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए. श्रीतिजा आचार्य एवं साथियों के द्वारा रविंद्र संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कक्षा द्वितीय की निशिता दुबे ने माँ पर एक सुंदर गीत प्रस्तुत की. बच्चों के द्वारा गरबा, संबलपुरी, डांडिया, बिहू, लावणी, नागपुरी, संथाली, आसामी, काली तांडव आदि पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए. कक्षा आठवीं के बच्चों ने अंग्रेज़ी में शिक्षा पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए. बच्चों के द्वारा प्रस्तुत बिहू नृत्य ने सबका मन मोह लिया. बच्चों के हरेक कार्यक्रम पर दर्शक थिरकते हुए नजर आए. कार्यक्रम बागवान सबके आकर्षण का केंद्र बना जिसके माध्यम से बेटा लायक बनने पर माता पिता को वृद्धाश्रम भेजकर उनके साथ किस प्रकार का बर्ताव करते हैं का उदाहरण प्रस्तुत किया गया. बच्चों के द्वारा रविन्द्र संगीत सह नृत्य, संबलपुरी, जिंदगी एक सफ़र, गाड़ीवाला आया घर से कचड़ा निकाल,गुरु कुड़ी नृत्य, सत्यम शिवम् सुंदरम् नृत्य,काली तांडव आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
Saturday, November 23
Trending
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे
- saraikela-7th-round-counting सरायकेला: सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चम्पाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 40826 मतों से आगे
- saraikela-6th-round-counting सरायकेला: छठे राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली से 35728 मतों से आगे
- kharsawan-third-round-counting खरसावां: तीसरे राउंड के बाद, झामुमो के दशरथ गागराई, भाजपा के सोनाराम बोदरा से 12332 मतों से आगे