सोनुआ / Jayant pramanik, प्रखंड प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी, सहिया को बुधवार को एक दिवसीय जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ नंदजी राम और सीओ सागरी वराल, ऑपरेटर गौरव प्रधान ने प्रशिक्षण दिया. जितने भी बच्चों का प्रमाण पत्र छूटा हुआ है, उसे 14 जुलाई से 14 अगस्त तक बनवाने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित डॉ आनंद सिंदे, योगेश्वर डोंगो, संजय सिंह अन्य सभी मौजूद थे.


विज्ञापन

विज्ञापन