कांड्रा/ Bipin Varshney बुधवार की रात कांड्रा बस स्टैंड स्थित स्वास्तिक हार्डवेयर, चौधरी स्टोर और मुस्कान स्टोर में दुकान के छत से तीनों अल्वेस्टर तोड़ दुकान में चोरों ने घुसकर तीनों दुकान के कैशबॉक्स को खाली कर दिया. जिसमें लगभग तीनों के मिलाकर 4- 6हजार रूपए की चोरी हुई है.


दुकानदारों द्वारा सुबह दुकान खोलने पर टूटा हुआ पाया गया. बाद में जांच करने पर पता चला कि तीनों का कैशबॉक्स खाली हो चुका है. जिसकी सूचना दुकानदारों ने कांड्रा पुलिस को दी. तत्काल पुलिस आकर छानबीन में जुट गई है. आपको बताते चलें कि इन दिनों कांड्रा में नशाखोरी का धंधा बढ़ चला है जिसके चलते आए दिनों लगभग किसी न किसी दुकानों में चोरी हो रही है. कानूनी प्रक्रिया में नहीं पड़ने के चलते दुकानदारों द्वारा थाना में मामला दर्ज नहीं करवाया जाता है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur