सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला धर्मशाला में रविवार को आदिवासी कुडमी समाज की एक बैठक मनोहर महतो की अध्यक्षता में की गई. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से समाज के लोग उपस्थित रहे. बैठक में कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु विशेष चर्चा की गई.
साथ ही जिस अनुसूचित जनजाति के विधायक एवं सांसद द्वारा समाज के प्रति गलत बयान एवं पुतला दहन किया जा रहा है, वैसे नेताओं का समाज द्वारा कड़ी निंदा की गई.
video
बैठक में हरमोहन महतो ने बताया कि हम और हमारा समाज किसी समाज का विरोध नहीं कर रहे हैं. हम लोग सरकार से बस अपना हक मांग रहे हैं. इसलिए सभी नेता इस विषय पर व्यक्तिगत ध्यान ना दें एवं बयानबाजी से बचे. अन्यथा चुनाव में इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 नवंबर को अगली बैठक रखी गई है. जिसमें समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. और बैठक में आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. जिसमें मुख्य रूप में हर मोहन महतो, गुरुपद महतो, दुर्गा चरण महतो,रामजी महतो,सुनील, संतोष महतो, भुवनेश्वर महतो, कैलाश महतो, प्रकाश चंद्र महतो, रामरतन महतो, अंगूर महतो, कृष्णा मोहन महतो, नरेंद्र महतो, पदमालोचन महतो, महावीर महतो, पद्मश्री छुटनी महतो, राजकुमार महतो, प्रकाश चन्द्र महतो, बलभद्र महतो, सुबोध महतो, प्रभात महतो एवं राजाराम महतो समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे.
बाईट
हरमोहन महतो
Reporter for Industrial Area Adityapur