राजनगर (पीताम्बर सोय) सरायकेला खरसावां जिला में इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार/ झारखंड की खबर का असर देखने को मिला है. जहां खबर प्रकाशित होने के बाद झारखंड और उड़ीसा प्रांत को जोड़ने वाली निर्माणधीन स्टेट हाइवे सरायकेला- राजनगर- चक्रधरपुर पथ की सुध संवेदक ने ली है.
विज्ञापन
बता दें कि खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संवेदक को गड्ढे भरवाने का निर्देश दिया है. इसी के तहत शुक्रवार से संवेदक द्वारा राजनगर से सरायकेला के बीच मझला दौना और सारंगपोसी में गड्ढे भरने का शुरू कर दिया गया है.
देखें video
संवेदक द्वारा मझला दौना के पास दलदल जगह को गिट्टी से भरा गया है. हालांकि यह कब तक टिकेगा कहना मुश्किल है. चूंकि प्रतिदिन इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन जारी है.
विज्ञापन