खरसावां: केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा दूध, दही, पनीर, आटा, चावल, खाद्य सामग्री हॉस्पिटल के इलाज एवं बेड चार्ज पर जीएसटी लगाने के विरोध में खरसावां चांदनी चौक में आम आदमी पार्टी के द्वारा भारत सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
आम आदमी पार्टी खरसावां विधानसभा अध्यक्ष सूरज हेंब्रम के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया, और केंद्र सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द जीएसटी (गब्बर सिंह) टैक्स हटाया जाए. श्री हेम्ब्रम ने कहा कि बढती महगाई के कारण देश की जनता का पहले से ही जीना दूभर हो गया था. अब बच्चे का दूध छीनने का कोशिश किया गया है. हॉस्पिटल में भर्ती होने पर जो टैक्स लगाया गया है. इससे आमजन त्राहि त्राहि कर रहे है.
इससे भविष्य में मरने के लिए विवश होंग.इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी विनोद सिंह, प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अशोक सिंह, संगठन मंत्री शंभू सिंह, मो. शम्स तबरेज गनी, मो. अदनान, कालीचरण हेम्ब्रम, मो. शफिक, शेख अफसर, मो. जशिम, मो. विलाल आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन