सवर्णों के लिए आयोग बनाए जाने की मांग उठने लगे हैं. जमशेदपुर के साकची स्थित बारी मैदान के सामुदायिक भवन सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्वर्ण महासंघ झारखंड इकाई की पहली बैठक संपन्न हुई. बैठक में सवर्णों के लिए आयोग बनाए जाने की मांग उठने लगे हैं. जमशेदपुर के साकची स्थित बारी मैदान के सामुदायिक भवन सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्वर्ण महासंघ झारखंड इकाई की पहली बैठक संपन्न हुई. बैठक में सवर्ण मोर्चा और सवर्ण आयोग बनाए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई. जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री डीडी त्रिपाठी ने बताया, कि देश के 130 करोड़ आबादी में से क्षत्रिय, कायस्थ, भूमिहार और ब्राह्मण अपेक्षित हो रहे हैं. देश के सभी दलों को सवर्णों को आरक्षण देने का समय आ गया है. जिस तरह देश में ओबीसी, एससी/ एसटी आयोग है, उसी तरह सवर्ण आयोग का भी गठन होना चाहिए. वैसे धनुर्धर त्रिपाठी भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी को भी इस मुद्दे पर गंभीरता से लेने की सलाह दी है. उन्होंने पीएम मोदी से सबका साथ, सबका विकास से ज्यादा सबका विश्वास जीतने की अपील की. श्री त्रिपाठी ने आने वाले दिनों में इस पर विशेष रणनीति तैयार कर सदन में इस विषय पर चर्चा किए जाने की मांग सभी 795 सांसदों से की है, ताकि सवर्णों को भी उनका अधिकार मिल सके.और सवर्ण आयोग बनाए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई. जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री डीडी त्रिपाठी ने बताया, कि देश के 130 करोड़ आबादी में से क्षत्रिय, कायस्थ, भूमिहार और ब्राह्मण अपेक्षित हो रहे हैं. देश के सभी दलों को सवर्णों को आरक्षण देने का समय आ गया है. जिस तरह देश में ओबीसी, एससी/ एसटी आयोग है, उसी तरह सवर्ण आयोग का भी गठन होना चाहिए. वैसे धनुर्धर त्रिपाठी भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी को भी इस मुद्दे पर गंभीरता से लेने की सलाह दी है. उन्होंने पीएम मोदी से सबका साथ, सबका विकास से ज्यादा सबका विश्वास जीतने की अपील की. श्री त्रिपाठी ने आने वाले दिनों में इस पर विशेष रणनीति तैयार कर सदन में इस विषय पर चर्चा किए जाने की मांग सभी 795 सांसदों से की है, ताकि सवर्णों को भी उनका अधिकार मिल सके.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस