गम्हरिया/ Rasbihari Mandal प्रखंड अंतर्गत डुडरा पंचायत के तिरिलडीह गांव में श्रीश्री सार्वजनिक महा बजरंग दल समिति के द्वारा बजरंगबली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे 101 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई. कलश यात्रा खरकाई नदी से कलश में जल भरकर मंदिर में स्थापित किया गया.


विज्ञापन
पुजारी ने पूजा- अर्चना कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. कलश यात्रा के दौरान पूरा गांव भक्तिमय हो गया. मोके पर महा बजरंग दल समिति के संजीव प्रधान, अजय प्रधान, अमित प्रधान, प्रेम प्रधान, राजेश प्रधान, सूरज प्रधान, अजीत प्रधान, बादल प्रधान, कार्तिक प्रधान, गुलशन प्रधान, एंव कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन