कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा थाना अन्तर्गत शेन इंटरनैशनल स्कूल के निकट बुधवार सुबह सड़क पर बम्फर के पास सरायकेला से आ रहा ऑटो संख्या JH05DW- 7470 पलट गया. जिसमे खरसवां से अखबार पहुंचा कर वापस लौट रहे ऑटो चालाक कपाली निवासी इजरारुल हक, बिष्टुपुर पीएनबी में कार्यरत स्वीपर बुरूडीह निवासी गोपाल मुखी एवं एक अन्य सवारी घायल हो गए.
विज्ञापन
गनीमत रही कि ऑटो पलटने के बाद झाड़ियों में फंस गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ऑटो पलटने के बाद बच्चों को स्कूल छोड़ने आए लोगों द्वारा घायलों को बाहर निकाल सभी घायलों को नजदीक ही स्थित शिवम मेडिकल मे ईलाज के लिए भेजा गया. वहीं इसकी सूचना कांड्रा थाना को भी दी गई जहां तत्काल कांड्रा थाना पुलिस पहुंच कर घायलों की देखरेख के साथ ऑटो को निकालने में जुटी है.
विज्ञापन