धनबाद: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन टुंडी विधान सभा क्षेत्र तोपचांची मदयडीह स्टेडियम में सोमवार को असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिसवा सरमा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए टुंडी से भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार महतो के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.
अपने संबोधन में हिमंता बिसवा सरमा ने कहा कि असम से आया हूं और चार महीने से झारखंड में रह रहा हूं. बहुत कुछ झारखंड के बारे में जाना और समझा भी, लेकिन आप लोग हमसे बेहतर जानते हैं और समझते हैं. राजमहल, पाकुड़ और जामताड़ा जैसे जिले में शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है. वहां के लोगों ने बताया कि शिक्षकों को नमाज पढ़ना रहता है, इसलिए शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है. हमे भी मंगलवार को स्कूल छुट्टी चाहिए. हमे हनुमान जी की पूजा के लिए मंदिर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो इरफान अंसारी और आलमगीर आलम बोलते हैं, वहीं हेमंत सोरेन करते हैं. हमारी देश की संस्कृति और सभ्यता को ये खत्म कर देना चाहते हैं. हेमंत सोरेन पाकिस्तान की संस्कृति हमारे यहां लाने का काम कर रहे हैं. रामनवमी में ये हमारे जुलूस निकलने पर रोक लगाते है. मोहर्रम का जुलूस यह निकालने देते हैं. यह सरकार हिन्दू समाज का विरोध करती है. यह देश प्रभु श्री राम का है. हम श्री राम को मानते है. यह हिंदू विरोधी सरकार है. 20 तारीख को इस सरकार को गंगा मैया को सौंप दो. यह सरकार इरफान अंसारी और आलमगीर आलम की सरकार है. ये लोग घुसपैठियों को बुलाते हैं. लव जिहाद कराते हैं. माटी- रोटी और बेटी छीनने का काम करते है. माटी रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनानी होगी. हेमंत सोरेन आलमगीर आलम और इरफान अंसारी के गुलाम है. गुलाम बनना है तो भगवान श्री राम का गुलाम बने.
आगे हिमंता ने कहा कि हमलोग को अब एक होना होगा. हिन्दू में शक्ति है. हम एक होंगे तभी शक्ति होगी. हिन्दू एक होते है तो बाबरी मस्जिद टूटता हैं और राम मंदिर बनता है. यह चुनाव मथुरा महतो और विकास महतो का चुनाव नहीं है. यह हमारे धर्म संस्कृति और समाज को बचाने का चुनाव है. यह सरकारी हमारी नहीं है. इरफान अंसारी और आलमगीर आलम झारखंड को खा जाएगा. हेमंत सोरेन ने अपने पिता की कसम खाकर पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन आज एक भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली है. शादी के बाद एक सोने का सिक्का देने का वादा किया था. वह भी हेमंत सोरेन ने नहीं दिया. हेमंत जब अपने पिता का नहीं हुआ तो आपका क्या होगा. हेमंत अपने पिता की झूठी कसम खाता है. इस सरकार को गंगा मैया में उठाकर फेंक दो.
हिमंता ने कहा हेमंत सरकार ने सीजीएल का पेपर तीस लाख में बेचा. गरीबों के पास तीस लाख रुपए कहां से आयेंगे. खेत बेचकर माता- पिता ने बेटे को पढ़ाया. यह पैसे कहां से लाएंगे. इस सरकार को कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर देनी चाहिए. जब युवाओं को डिग्री दे रहे हैं तो आखिर नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं. हेमंत ने कहा कि तुम्हारी नौकरी हम खत्म कर देंगे. बेटे को जब नौकरी नहीं होती है तो मन को शांति नहीं मिलती है. माता- पिता जमीन गिरवी रखकर अपने बेटे को पढ़ाते हैं. बेटे की नौकरी लगती है तब एक मां को शांति मिलती है. पिछले 6 महीने से बुजुर्ग और विधवा को पेंशन नहीं मिला है. यही पैसा काट कर मैईया सम्मान योजना में माता को दिया जा रहा है. सास का पैसा बहू को और बहू का पैसा सास को देकर यह सरकार घर में झगड़ा लगवा रही हैं. चुनाव खत्म होगा और फिर मैईया सम्मान योजना को दी जाने वाली राशि में बदलाव कर दिया जाएगा. फिर से बहू का पैसा सास को मिलने लगेगा और फिर बहू का पैसा बंद. हमारी सरकार आएगी तो सास को 2500 रुपए और बहू को ₹2100 मिलेंगे.
अबुआ आवास के लिए लोगों से 30 से 40 हजार बाबुओं द्वारा लिया जाता है. इनका अबुआ आवास नहीं बल्कि बबुआ आवास नाम होना चाहिए. हमारी सरकार बनती है तो 21 लाख लोगों को पक्के मकान बना कर देंगे. ट्रैक्टर या साइकिल से अगर कोई बालू लेकर जाता है तो पुलिस उसे अरेस्ट कर लेती है. लेकिन यही बालू ट्रक और बड़े वाहनों से यूपी और बिहार जाते हैं पुलिस इन्हें नहीं रोकती है क्योंकि सरकार इसमें शमिल है. लोगों का पैसा आलमगीर आलम के घर में नोटों के बंडल के रूप में मिला है. सीबीआई ने छापेमारी में इसका खुलासा किया था. यह पैसा गरीबों का है. झारखंड 25 साल का हो गया है अब एक नए झारखंड की शुरुआत हम सभी को मिलकर करनी है. इसलिए इस बार ऐतिहासिक जीत बीजेपी को दिलाना है.