कुचाई: प्रखंड के सुदूरवती जंगल क्षेत्र

विज्ञापन
जोवाजनजीर गांव की बेटी पूनम सोय ने सवाई मधोपुर (राजस्थान) में चल रहे सीनियर और जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सीनियर महिला वर्ग में 73 किलोग्राम वर्ग में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर देश ही नहीं बल्कि झारखण्ड के आदिवासियों को भी विशेष रूप से गौरवान्वित किया है.
पूनम सोय को इस उपलब्धि पर कोल्हान पोड़ाहाट के चन्दन होनहागा महासचिव एवं मानकी मुण्डा संघ, कोल्हान पोड़ाहाट, केन्द्रीय समिति, पश्चिमी सिंहभूम ने मिल कर बधाईयां दी. साथ ही आज चक्रधरपुर पहुंचने पर नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियन पूनम सोय और उत्कर्ष कुमार सिल्वर मेडल को स्वागत किया गया. इस मौके पर वीर सिंह पूर्ति, मधु डांगिल, प्रेम सिंह डांगिल, मनीषा सोय (पूनम सोय की मां) मो सलीम ( रेलवे कर्मी) आदि उपस्थित रहे.

विज्ञापन