चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला खरसावां जिले के कुकड़ु प्रखंड के सिरूम निवासी व झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार ने गुरुवार को जायदा स्थित एक होटल पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने झारखंडियों का शोषण किया है. किसी भी पार्टी ने स्थानीय नीति नहीं बनाई. सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया.
विज्ञापन
बाइट-
सुनिल कुमार महतो
उन्होंने कहा कि शहिद स्मारक समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि अब वे जेएमएम पार्टी से स्तीफा दे रहे है. जेएमएम पार्टी जनहित की पार्टी नही हे. आज तक जनता की हित में एक भी कार्य नही किया गया.
विज्ञापन