कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला जिले में एक बार फिर से इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड की खबर का असर देखने को मिला. जहां चालान की आड़ में अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू का परिवहन धड़ल्ले से परिवहन किए जाने की खबर पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने कांड्रा थाना अंतर्गत पिंडराबेड़ा से अल्ट्राटेक सीमेंट कंक्रीट प्लांट के समीप तीन बालू लदे हाईवा को पकड़ा.
इन वाहनों में क्षमता से अधिक बालू लोड था. इसके बाद तीनों वाहनों को जप्त कर गम्हरिया थाना के सुपुर्द कर दिया गया. बता दे कि इन दिनों तेजी से फल फूल रहे अवैध बालू के कारोबार और ओवरलोडेड वाहनों को लेकर इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड पर खबर प्रकाशित हुई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ- साथ परिवहन विभाग के पदाधिकारी ने शनिवार से सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे अवैध बालू के कारोबार से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
इंडिया न्यूज़ वायरल ने बताया था कि कैसे क्षमता से अधिक बालू लोड कर गाड़ियां सड़कों पर फ़र्राटें भर रही है. जबकि नियमानुसार हाईवा में 400 सीएफटी से ज्यादा बालू लोड नहीं करना है, लेकिन सारे नियम कायदे को धत्ता बता कर बालू कारोबार से जुड़े लोग 700 से 800 सीएफटी बालू लोड कर उसके ऊपर तिरपाल या प्लास्टिक ढंक देते हैं, ताकि लोगों की नजर ना पड़ सके.
देखें video