जमशेदपुर: रोटरी क्लब मीट टाउन के तत्वधान में पोटका के खड़िया कोचा में सबरो के बीच 50 कंबलों का वितरण किया गया. जिसमे सबरों के परिवारो में पति- पत्नी दोनों को कम्बल दिया गया. जैसा कि यह संस्था विगत कई सालो से सामाजिक कार्य में ग्रामीण क्षेत्र में काम करते आ रहे है.
विज्ञापन
इस संबंध में डॉ ज्योति सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यों में वे हर सम्भव मदद करने को तैयार खड़े हैं. इस कार्यक्रम मुख्य रूप से रोटरी कल्ब मीड टाउन के अध्यक्ष शंकर पाठक, एलबीएस एम के प्राचार्य रोटेरियन अशोक अभिचल, कोषाध्यक्ष सरोजकांत झा, दर्शन सिंह, मोईन खान, रणधीर शर्मा, डॉ केके लाल, राजेश्वर जयसवाल, बीरेंद्र सिंह, रघु सबर आदि उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन