जमशेदपुर (Rajan Singh)
विद्या भारती इंग्लिश स्कूल- हाता में समाधान समिति की एक जरुरी बैठक रविवार को हुई जिसकी अध्यक्षता सुब्रोत कुमार डे ने की. बैठक के पूर्व सुब्रोत डे ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. उसके बाद समाधान समिति के पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से अनिरुद्ध गोप को अध्यक्ष, शक्ति शेखर रजक को उपाध्यक्ष, सुब्रोत डे को सचिव, अष्टमी महतो को सह सचिव, डॉ राजीव लोचन महतो को कोषाध्यक्ष तथा सुनील कुमार डे को अंकेक्षक के रूप में चुना गया. इस समिति में इनके अलावे कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ शंकर कुमार शर्मा, कृष्ण गोप, अमल कुमार दास, शशांक शेखर गोप, सेलिम आजाद तथा रंजीत सरदार को रखा गया है. बैठक के अंत मे सुनील कुमार डे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बता दें कि इस समाधान समिति के अधीन विद्या भारती इंग्लिश स्कूल (सीबीएसई इंग्लिश मिडियम) संचालित हो रहा है.