Desk Report क्या आप भी शादी करना चाहते हैं ? क्या आपको जीवनसाथी की तलाश है ? इसके लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अच्छे जीवनसाथी और लुभावने विज्ञान के चक्कर में आपको फर्जीवाड़े का शिकार नहीं होना पड़े उसके लिए आप इस रिपोर्ट को पढ़ें
एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जिसमें मध्यप्रदेश के कचौरी थाना क्षेत्र निवासी वीरेंद्र द्विवेदी ने मनपसंद जीवनसाथी चुनने के चक्कर में छः हजार रुपए डुबो दिए. दरअसल वीरेंद्र यूट्यूब चैनल जीवनसाथी सॉल्यूशन (Jeevansathi Solution) में किसी रिया रॉय नाम की लड़की के अविवाहित होने का एड देख उससे शादी करने के उद्देश्य से चैनल द्वारा दिए गए शर्तों के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराया. उसके लिए उन्होंने एक्सिस बैंक के खाता संख्या 921010045874364 आईएफएससी नम्बर UTIB0000106 पर बाकायदा पैसे भेजे पैसा मिलते ही लड़की, मैरेज ब्यूरो फोन नम्बर सब गायब हो गए. बदले में दूसरा नम्बर दे दिया गया. अब वीरेंद्र द्विवेदी को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ. उन्होंने हमारे प्रतिनिधि से संपर्क कर खुद के लुटे जाने का प्रमाण उपलब्ध कराया. आप भी देखें
यूट्यूब चैनल का एड्रेस
लड़की जिसे वीरेंद्र द्विवेदी ने पसंद किया उसका आधार नम्बर
एक्सिस बैंक का डिटेल जिसमें बतौर रजिस्ट्रेशन वीरेंद्र ने छः हजार रुपए जमा कराए
वीरेंद्र द्वारा पैसे जमा कराने का प्रमाण
वीरेंद्र की तस्वीर
वीरेंद्र का आधार कार्ड
जीवनसाथी सॉल्यूशन का एड्रेस
अपील
ऐसे फर्जी youtube चैनल और वेबसाइट से सावधान रहने की जरुरत है. बगैर पूरी जानकारी के किसी तरह से लेन-देन ना करें. शादी- विवाह जैसे मामलों में पारिवारिक समन्वय एवं जानकार लोगों की सलाह पर ही कोई निर्णय ले. पारंपरिक तरीके से जिस तरह शादी- विवाह होते हैं उसी पर भरोसा काम करें.