जमशेदपुर (Afroz Mallik) मानगो रोड नंबर 2 स्थित प्रिंस एकेडमी ने एक कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया. इन छात्र- छात्राओं ने जैक बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है.
सरकारी स्कूल के छात्र दुर्गेश ने 97.6% मार्क्स प्राप्त किए हैं. इसी तरह बुशरा जबीन ने 95.4% मार्क्स प्राप्त किए हैं. अंकित कुमार ने 93.2% मार्क हासिल किए हैं. दुर्गेश कुमार के अकाउंट में हंड्रेड परसेंट मार्क्स आए हैं. बुशरा जबीन के अकाउंट में 99% अंक आए हैं. अंकित ने अकाउंट में 95% मार्क्स हासिल किए हैं. एकेडमी के मोहम्मद शहनाज हुसैन ने बताया कि उनके सभी टॉपर छात्र सीए करना चाहते हैं.
विज्ञापन
विज्ञापन