आदित्यपुर: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कोल्हान मजदूर संघ द्वारा आदित्यपुर- 2 स्थित अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सैकड़ों राहगीरों एवं आम मजदूरों को मुंह मीठा कराया गया.
मजदूर दिवस के अवसर पर कोल्हान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान में देश के श्रमिक वर्ग को लाभ पहुंचाने एवं उनके उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण अनुच्छेद बनाए गए थे. जिसके आलोक में आज तक मजदूरों का हित संरक्षित एवं सुरक्षित है.
वर्तमान समय में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए श्रम कानूनों को चार लेबर कोड में समाहित करने का प्रयास किया जा रहा है. चार कोड लेबर कानून देश के मजदूरों के लिए काले कानून की तरह है. इससे मजदूरों को काफी नुकसान होगा.
इसके खिलाफ कोल्हान मजदूर संघ आंदोलन करेगा और मजदूरों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कृत संकल्पित रहेगा. मजदूर दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हान मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष कुणाल राय, कामगार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामा शंकर पांडे, नगर अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं आरटीआई सेल के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश मंडल, सिद्धेश्वर उपाध्याय, किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार वत्स, संदीप गोप, मदन कुमार, रितिक साहू, डीएम सिंह, विश्व मोहन सिंह, अजय महतो, विजय महतो, शुभंकर सिंह, राजा मगर, अमरिंदर सिंह, राजू कुमार, मीरा तिवारी, अजय ओझा, जयंती दास, राजकुमार शर्मा समेत काफी संख्या में कॉलोनी वासी एवं मजदूर उपस्थित रहे.