गया: रामनवमी पर्व के जुलूस के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को श्रीराम नवमी पूजा केंद्रीय कमेटी के द्वारा शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में सम्मानित किया गया.
इस दौरान एक भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न समितियों के झंडा अध्यक्ष व अन्य लोगों को प्रमाण पत्र व तलवार देकर सम्मानित किया गया.
video
इस आयोजन के मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने कहा कि इस वर्ष गया कि रामनवमी शोभा यात्रा सच में काफी अहम रही. जिस प्रकार हिन्दू भाई- बहन अपनी शक्ती का परिचय दिया. शोभा यात्रा में शामिल हुए, वो काफी प्रसंशनीय रही. हम सभी हिन्दूओ को अभी और एकत्रित होने कि आवश्यकता है. वही संगठन के मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने कहा कि इस वर्ष गयाजी का शोभा यात्रा पूरे बिहार कि शोभा यात्रा से काफी भव्य रहा. केन्द्रीय कमिटि द्वारा आज सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी झंडा अध्यक्ष, शोभा यात्रा में सेवा दे रहे सभी गणमान्य सदस्यो को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को प्रमाण पत्र व तलवार देकर सम्मानित किया गया है. इसके अलावा जिन लोगों ने स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों को नींबू पानी, शरबत व ठंडे पेयजल की व्यवस्था की थी, वैसे लोगों को भी सम्मानित किया गया है. हम सभी आगे भी यह कार्यक्रम जारी रखेंगे. जो लोग सम्मान सामरोह में शामिल नही हुए है उसे आगे चल कर सम्मानित किया जायेंगा.
इस स्वागत समारोह में केंद्रीय कमेटी के संगठन महामंत्री ओम प्रकाश सिंह, कौशलेंद्र नारायण सिंह , क्षितिज मोहन सिंह, मणि लाल बारीक, अनिल प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, मुक्त मनी, चंदन भदानी, प्रताप सिंह, मुन्ना बजरंगी, सत्यवती गुप्ता, कमल बारीक, देवरोत्तम केशरी, राजू भैया, राम बारीक, संतोष लाल पाठक, रोहित भदानी, अमित मोहन मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, छोटू बारीक, विकास कुमार, गोल्डी गायब, मनीष सिंह, बब्लू आर्या, शशि कुमार, शिशुपाल आदि लोग मौजूद थे.
Byte
सूरज सिंह (मीडिया प्रभारी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट