सरायकेला: खरसावां को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए खरसावां सरायकेला मार्ग पर किमी संख्या 7 पर स्थित संजय नदी पर दस साल पहले बना पुल आजतक शुरू नहीं हो सका है. झारखंड विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में विधायक दशरथ गागराई ने शून्यकाल में इस मामला को उठाया है.
इधर झारखंड लीगल एडवायजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बार- बार संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ पत्राचार किए जाने के बाद भी जब उक्त पुल से आवागमन शुरू नहीं हो सका अंततः बीते 9 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है, जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह संभावित है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सह जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त पुल खरसावां को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल है. बरसात के दिनों में बाढ़ की वजह से पुराना पुल डूब जाता है जिससे खरसावां का जिला मुख्यालय से संबंध टूट जाता है. नया पुल बने 10 साल से भी अधिक का समय हो चुका है, मगर एप्रोच रोड को प्रशासनिक स्वीकृति अबतक नहीं मिल सकी है, जो गंभीर विषय है. बता दें कि झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन झारखंड सरकार की एक पंजीकृत संस्था है. यह संस्था जनहित से जुड़े मुद्दों पर काम करती है और सरकार से लेकर न्यायालय तक मामले को लेकर जाती है.