गम्हरिया/ Bipin Varshney प्रखंड के शिवनारायणपुर गांव के दर्जनों कार्ड धारियों ने बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नन्दी गगराई अनुज्ञप्ति संख्या १/२००५ पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा फरवरी माह से लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है.
विज्ञापन
सुबह से शाम तक घंटों लाभुक उनकी दुकान पर राशन मिलने का इंतजार करते हैं. लेकिन दुकानदार द्वारा उनका थंब इंप्रेशन तो ले लिया जाता है लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जाता है. अपने लिखित शिकायत पत्र में दर्जनों लाभुको ने अपने कार्ड नंबर के साथ साथ हस्ताक्षर किया है और एमओ से संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई करने और उन्हें राशन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
विज्ञापन