राजनगर/ Ravikant Gope गुरुवार देर रात क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉ. बी. मंडल के दोनो बेटे राजनगर थाना पहुंचे और पिता की हत्या की शिकायत दर्ज कराया. वहीं सूंड़ी समाज ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है.


विज्ञापन
समाज की केंद्रीय समिति की टीम भी राजनगर थाना पहुंची और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की. इस दौरान इंडिया न्यूज वाइरल के रिपोर्टर रविकांत गोप ने सूंड़ी समाज के केंद्रीय समिति के सदस्यों से सीधी बात की. वहीं मृतक के बेटों से जाना पूरा हाल. सुनिए क्या कहते है डॉ. बी. मंडल के छोटे बेटे सोइलेन मंडल ने
देखें video

विज्ञापन