खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह के प्रांगण में नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक- शिक्षिका ब्रज किशोर बेदिया (संगीत), अनीशा लकड़ा (इतिहास/नागरिक), स्वागता सिंह (भूगोल), लवली कुमारी (संस्कृत) का विद्यालय के बच्चों द्वारा पुष्प माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो तथा सहायक शिक्षक मो नसीउद्दीन ने नवनियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को नियुक्त करने के लिए झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन सरायकेला- खरसावां का धन्यवाद करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओं की जिम्मेदारी तथा कर्तव्य से अवगत कराया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीलकंठ नायक ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को समय से विद्यालय आने तथा विद्यालय के सफल संचालन तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करते रहने के लिए कहा. वही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया.
इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षक धर्मेंद्र महतो, मो नसीउद्दीन, प्रदीप कुमार महतो, प्रशांत कुमार महतो, तुषार कांति महतो, छंदा रानी माजि, मौसमी दाश, संध्या प्रधान, अनीशा लकड़ा, स्वगाता सिंह, लवली कुमारी, ब्रज किशोर बेदिया, नीलमोहन महतो आदि उपस्थित थे.