चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा से सटे झींकपानी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुर्जय देवगम के ढाबा के पास एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने चालक को सिर, जांघ और पीठ पर गोली मारी. दो गोलियां पीठ को फाड़ते हुए छाती से होकर बाहर निकल गयी हैं. यह वारदात गुरुवार की है. मृत ट्रक चालक की पहचान बोकारो जिले के चास निवासी सुबोधकांत के रूप में की गई है.
हत्या की सूचना मिलने पर वारदात स्थल पर पहुंचकर झींकपानी थाना प्रभारी रवि रंजन ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम में शरीर में चार गोली लगने की पुष्टि की गयी है. मृतक के परिजन देर शाम तक चाईबासा नहीं पहुंचे हैं. इस वजह से अभी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि सुबोधकांत ट्रक लेकर आयरन लोड करने ओडिशा की ओर जा रहा था. चाईबासा- झींकपानी मुख्य मार्ग पर कैलेंडे और धनुर्जय देवगम के ढाबा के बीच में अचानक ट्रक का टायर पंक्चर हो गया. सुबोध ट्रक से उतरकर पंक्चर बना रहा था. इसी बीच अपराधी किस्म के पांच- छह लोग आये और सुबोध पर फायरिंग कर दी. सिर व जांघ में एक-एक गोली मारी गई। दो गोलियां पीठ पर दाग दी। इसके बाद सभी मौके पर से फरार हो गये.
चाईबासा सदर डीएसपी दिलीप खलको ने बताया कि एक ट्रक चालक की गोली लगने से मौत हुई है. अनुसंधान में यह पता चला है कि उससे किसी तरह की कोई लूटपाट नहीं हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तीन जगह गोली के निशान दिखे हैं. प्रथमदृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है. यह हत्या किसने और क्यों की, यह जांच का विषय है. मृतक के परिजनों के चाईबासा आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है.
Reporter for Industrial Area Adityapur