गम्हरिया: फैमिली फार एवर की ओर से गम्हरिया विद्या भारती स्कूल परिसर में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें महिला व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान गीत, संगीत व नृत्य समेत मनोरंजन कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चला.
विज्ञापन
अंत में सुरुचि भोजन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. इसे सफल बनाने में सुप्रिया सरकार, वर्णाली सरकार, सबिता बक्शी, अनिता पालित, चित्रा पालित, मीरा धर, जया सरकार, काकुली सरकार, रेबा चक्रवर्ती, प्रियांशु, सिल्विया, रितिका, अंकिता, ऋषि, शुभो, शुभोजीत, अरिजीत आदि का योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन