राजनगर (Pitambar Soy) करुणा शेचेन एनजीओ की ओर से राजनगर प्रखंड के शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदार भुइयांनाचना स्कूल में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के बीच 300 फलदार वृक्ष एवं बीज का वितरण किया गया. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने लोग गीत के धुन पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं करुणा शेचेन एनजीओ ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी.
अपने दांतों को स्वास्थ्य कैसे रखा जाए. इस बारे में बताया गया. करुणा शेचेन एनजीओ के द्वारा स्कूली बच्चे और सभी कर्मचारियों को जूट बैग, बीज और फलदार वृक्ष वितरण किया गया. वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक मानिक लाल महतो ने बताया कि हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है. वृक्ष हमें फल, फूल के साथ-साथ ऑक्सीजन और छाया भी देती है. हर इंसान को वृक्ष लगाना बहुत ही जरूरी है. जिसमें मुख्य रुप में अयिम्मकबा असिम, डॉ. निकिता अरुण, सुचारिता सरदार, अमरहा गोप, अनिंदिता कुंडू, नेम मुर्मू, परवेज आदि उपस्थित थे.
Video