चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत पात्रताधारित दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को बंदगांव प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया.


उक्त शिविर में मौजूद जांच दल द्वारा ऑर्थो के-16, ईएनटी के-2 व आंख संबंधित 5 जन सहित कुल 23 व्यक्तियों का जांच किया गया.
विदित हो कि उपायुक्त के निर्देशन पर आगामी 05 जुलाई को सोनुआ, 08 जुलाई को तांतनगर, 11 जुलाई को जगन्नाथपुर, 12 जुलाई को मंझगांव, 13 जुलाई को गोईलकेरा, 14 जुलाई को सदर अस्पताल चाईबासा-नेत्र विभाग, 15 जुलाई को मंझारी, 18 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-नोआमुंडी एवं 20 जुलाई को झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन निर्धारित है. कैंप के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा महिला पर्यवेक्षिका को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लाभुकों की सूची कैंप आयोजन के पूर्व तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है. विशेषकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र से छूटे हुए जनों को सूचित किया गया है कि कैंप में आने वाले पात्रताधारित लाभुक अपने साथ फुल साइज फोटो/ आधार कार्ड सहित संबंधी कागजात लेकर उपस्थित हों.
